सुकमा में माहौल लखमा मय, गृह जिले प्रवास पर पहुचे मंत्री जी, बीजेपी का साथ छोड़ सरपंच ने कांग्रेस का थामा दामन, लखमा ने बाइक में दौरा कर लिया क्षेत्र का जायजा, छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में शामिल मंत्री कवासी लखमा ने वन अधिकार पत्रक वितरण पर दिए सुझाव

0
58

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग आबकारी एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा इन दिनों अपने गृह जिला बस्तर प्रवास पर है। इस दौरान बितें दिनों मंत्री लखमा का कार्यक्रम छिंदगढ़ ब्लाॅक के पुसपाल गाँव में रहा। जहाँ लोगों की समस्याओं को मंत्री लखमा ने करीब से जाना । मंत्री लखमा की कार्य शैली से प्रभावित होकर पुसपाल पंचायत के भाजपा समर्पित सरपंच निर्मल ध्रुव पति देवेन्द्र ध्रुव ने कांग्रेस प्रवेश किया । जिसके बाद मंत्री तालनार गुम्मा बुढ़दी झापरा गाँवों व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया ।

बचपन में अपने रिस्तेदार के यहाँ बिताए दो सालों की यादों को ताजा करते हूए मंत्री कवासी लखमा गृह जिला दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते मोटरसाइकिल से बचपन में बिताए गाँव पहूंच अपने रिस्तेदारों से मुलाकात कर खेती बाड़ी का जायजा लिया । इसी दौरान जिरमपाल पहूंच कर भी अपने परिचित मृतक के परिवार जनों के मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

उसके बाद मंत्री कवासी लखमा जिला मुख्यालय के वीसी कक्ष से छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में आदिवासी जनों के हित में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिले में वन अधिकार पत्र के वितरण और शहरी क्षेत्रों में वन अधिकार पत्रक दिए जाने के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कई सुझाव दिये।

उद्योग मंत्री ने कि कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने की अपील

मंत्री लखमा ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आम जनों से अपील की। उन्होंने कहा कि इस समय सावधानी बरतना ही सबसे बड़ा उपाय है। लखमा ने बैठक कक्ष में जाने से पूर्व सैनिटाइजर का उपयोग किया और कक्ष में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल आवश्यक लोगों को ही अंदर रहने की सहमति दी। उन्होंने उदाहरण पेश करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बद्रीश कुमार सुखदेवे भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : ऑनलाइन गेम के जूनून में 11 साल के लड़के ने 10 साल की बच्ची को मार डाला, आखरी दौर में हार को सहन नहीं कर पाया ये बच्चा