कोरिया (राजन पाण्डेय) मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जनजाति सलाहकार परिषद व अनु.जाति अनु. ज.जा. अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में कोरिया जिले से विधायक गुलाब कमरों ने संबंधित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री जी से चर्चा की, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र निराकरण की बात कही इसी दौरान विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर के कोटाडोल क्षेत्र की सड़कों के सम्बंध में चर्चा किया , साथ ही सोनहत विकासखण्ड के कछाड़ी पँचायत स्थित लोलकी पारा जो कि वन विभाग और राजस्व के नक्शे से छुटा हुआ है के सबन्ध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उसे राजस्व नक्से से जोड़ ग्रामीणों के शीघ्र पट्टा मिले इस सबन्ध में मांग किया। इसके अतिरिक्त विधायक गुलाब कमरो ने अन्य आवश्यक मुद्दों को भी अवगत कराया