बलरामपुर । गर्मी के दिनों में अक्सर वाहनों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिलती है आज जिले के चांदो-सामरी मार्ग के घाट पर तीनमोडवा के पास अचानक चलती ट्रक में आग लग गई । जिससे ट्रक में लदा सामान जलकर खाक हो गया.. आग लगने की ये घटना सामरी थाना अंतर्गत की है।
जानकारी के अनुसार रायपुर से बलरामपुर जिले में दो संकुल के स्कूली बच्चों के लिए शासकीय गणवेश लेकर आ रहे वाहन क्रमांक CG 04 6947 में अचानक आग लग गई ।जैसे ही आग लगने की भनक ड्राइवर तथा क्लीनर को लगी उन्होंने गाड़ी से उतर कर अपनी जान बचाई ।सूचना प्राप्त होने के बाद चांदो थाना प्रभारी रूपेश कुंतल तथा सामरी थाना प्रभारी राजेश ख़लखो साथ ही एसडीएम बालेश्वर राम भी मौके पर पहुंचे । आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने मिनटों में ट्रक वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक वाहन में आग लगने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है ।
पुलिस के मुताबिक ड्राइवरों का कहना है कि चलती ट्रक में अचानक उन्हें आग लगने की भनक लगी जैसे ही उन्हें वाहन में पीछे से आग की लपटे दिखी उन्होंने ट्रक वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई.. पुलिस की टीम ने आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक वाहन में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन ट्रक वाहन में आग लगने से स्कूल के बच्चों का गणवेश जलकर पूरी तरह खाक हो गया । गनीमत रही कि इस आगजनी में ड्राइवर तथा क्लीनर सुरक्षित अपनी जान बचाने में सफल हो सके।