रायपुर / दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के कक्षा दसवीं में अध्ययनरत नीलांश काबरा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर अपने स्कूल को गौरांन्वित किया है। नीलांश काबरा नामी आईपीएस दीपांशु काबरा के बेटे है | नीलांश शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं तथा खेल के प्रति भी उनकी विशेष रुझान है ।
नीलांश के मुताबिक उन्होंने दिसंबर में ही पूरा कोर्स पढ़ लिया था | हर सब्जेक्ट के 10 से ज्यादा प्रश्न पत्र सॉल्व किये | स्ट्रेस फ्री रहने स्वीमिंग करने के अलावा फुटबॉल खेलता | नीलांश की मम्मी रचना काबरा प्रोफेसर है | नीलांश यूएस से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इंजीनियरिंग करना चाहते है | इसके लिए फ़िलहाल वे मुंबई में कोचिंग कर रहे है | नीलांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों अपनी माता रचना काबरा असिस्टेंट प्रोफेसर रूंगटा कॉलेज भिलाई एवं पिता दीपांशु काबरा को दिया है, जो भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी होकर वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ हैं।