मुंबई / बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी । अब उनके बाद उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं । मलाइका में भी अर्जुन की तरह ही कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं । लेकिन वे कोरोना पॉजिटिव हैं, इसकी पुष्टि खुद उनकी बहन ने की है ।
इस वक्त मलाइका अरोड़ा भी होम क्वारनटीन में हैं । वहीं अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से होम क्वारनटीन में हैं । बता दें अर्जुन ने रविवार को एक पोस्ट कर अपनी तबीयत की जानकारी दी थी । उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया था ।