नक्सलियों ने दो दिन पहले 25 ग्रामीणों का किया था अपहरण, जन अदालत लगाकर 4 को उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

0
7

बीजापुर / कोरोना संकट के बीच भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने 25 ग्रामीणों को अगवा कर लिया था, जन अदालत में चार को मौत के घाट उतार देने के बाद बाकी ग्रामीणों को कड़ी चेतावनी देकर नक्सलियों ने छोड़ दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने भी ग्रामीणों की हत्या किये जाने की खबर की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले नक्सलियों ने मेटापाल और पूसनार गांव में 25 ग्रामीणों को अगवा कर अपने साथ ले गये थे, जिनमे से चार की हत्या कर दी गयी, वहीं बाकी के लोगों को छोड़ दिया गया। इससे पहले बस्तर में एक ASI और एक हेड कास्टेबल की भी नक्सलियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी थी, दोनों के शव हत्या के बाद सड़क पर फेंक दिये गये थे। 30 अगस्त को कुटरू में ASI की हत्या के बाद दो दिन से गायब हेड कांस्टेबल का भी शव मिला था।