नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने ही बयान में घिरते हुए नजर आ रहे है |

0
21

  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने  स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के थाईलैंड यात्रा पर की गई विवादित बयान दिया था |  अब धरमलाल कौशिक अपने ही बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं |  बीजेपी के  कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता ने फेसबुक पेज पर  कौशिक पर निशाना साधा है |  देवेन्द्र गुप्ता ने लिखा है कि जिसका चाल चरित्र और चेहरा जैसा रहेगा उसे वैसा ही चारों ओर नजर आएगा |  रमन सिंह संभालो अपने गुलाम को | यही नहीं इस पर बीजेपी के ही कई कार्यकर्ताओं ने लाइक और शेयर भी किया  है  |  देवेन्द्र गुप्ता के इस बयान के बाद सियासी गलियारा गरमाया हुआ है |  

 


धरम लाल कौशिक पर पहले भी कर चूका है टप्पणी      

              देवेन्द्र गुप्ता के इस बयान से पहले भी धरमलाल कौशिक पर निशाना साधने वाले बयान आ चुके हैं |  उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट के जरिए कौशिक के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ते हुए पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया था |  उन्होंने लिखा था कि खुद की करनी और ठीकरा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं पर, वाह कौशिक जी वाह | 5 साल तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आप रहे, सत्ता की गुलामी में मस्त रहकर पार्टी को 15 सीटों में समेट दिया |  इसके बाद भी बोल नही सुधर रहे | थोड़ी हया होती तो अब तक पद छोड़ दिया होता |   

              बता दें कि धरमलाल कौशिक ने सिम्स का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की थाईलैंड यात्रा पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि स्वास्थ्यमंत्री जी इन सारी घटना से बेफिक्र होकर विदेश यात्रा पर गए हैं |  विदेश यात्रा में भी ऐसी जगह पर गए हैं ये चिंतन करने गए हैं वहां स्वास्थ्य के लिए |  दुनिया के लोग जानते हैं कि वहां लोग क्या चिंतन करने जाते हैं |  अब इस बयान पर अपनी ही पार्टी के लोगों के निशाने पर आ गए हैं |  आपको बता दें कि थाईलैंड को विश्व में सेक्स टूरिज्म के नाम से जाना जाता है |  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने यह टिप्पणी सिम्स में बच्चों के आईसीयू में हुई आगजनी की घटना को लेकर की है |  उन्होंने कहा कि सिम्स में आग लगी धुएं की वजह से बच्चों की मौतें हुई |  अभी मौतों का सिलसिला थमा नहीं है |  कुछ प्रायवेट अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराया गया वहां भी उनकी मौतें हो रही है |  उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं उनका समुचित इलाज हो ताकि बच्चों की जान जोखिम में न जाए |  उसके लिए सरकार को कोताही नहीं बरतना चाहिए बल्कि बच्चों को बड़े से बड़े अस्पताल में भर्ती कराकर उनका शासन के राशि से इलाज कराएं और जिनकी मौत हुई है उनको क्षतिपूर्ति की राशि मिले लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इन सारी घटनाओं से बेफिक्र होकर विदेश यात्रा पर हैं |  विदेश यात्रा पर ऐसी जगह पर यह चिंतन करने गए हैं  |  

            उधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विवादित आपत्तिजनक स्तरहीन टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धरमलाल कौशिक स्वयं थाईलैण्ड गये है क्या | धरमलाल कौशिक थाईलैंड जाकर इस तरह के गर्हित कार्यो में संलिप्त रहे है क्या जो इस तरह की इस तरह की शब्दावली का प्रयोग कर रहे है | उन्होंने  भाजपा के मंत्रियों और विधायकों के थाईलैण्ड दौरे के समय धरमलाल कौशिक का यह ज्ञान कहां सोया पड़ा था | उन्होंने कहा है कि धरमलाल कौशिक विगत कई वर्षो से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष है, अभी भाजपा विधायक दल के नेता है, विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर आसीन रहे है । कोई राह चलते राहगीर नहीं है । इस तरह की शब्दावली की धरमलाल कौशिक से अपेक्षा नहीं की जाती है ।

          उन्होंने बताया कि थाईलैंड की सरकार ने अपनी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को अपने देश में लागू किया है और बेहतर तरीके से वहां उनका क्रियान्वयन हो रहा है ।  स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव थाईलैंड में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के सफल क्रियान्वयन का अध्ययन करने के लिए गए हुए हैं ताकि यहां भी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को बेहतर तरीके से लागू कर सभी का उपचार, सभी बीमारी का उपचार छत्तीसगढ़ में हो सके ।