छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम, कच्ची सड़क पर मिला 5 किलो का आईईडी , जवानों ने किया डिफ्यूज

0
9

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनादगांव /छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने नाकाम किया है । यहां बकरकट्ठा थाना क्षेत्र के समुंदपानी में कच्ची सड़क पर 5 किलो का कुकर(आईईडी) बम, नक्सलियों ने लगाया था ।

पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने ने यह कुकर बम लगाया था । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुकर बम को डिफ्यूज किया ।