कोरिया। (राजन पाण्डेय) सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने हाथी प्रभावित क्षेत्र सोका बहरा का दौरा किया ,इस दौरान विधायक ग्रामीणों व प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उनका दर्द साझा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सजग रहने व हाथियों से दूर रहने दी सलाह भी दी इसी दौरान विधायक ने जंगल के नजदीक अकेले घर बनाकर परिवार सहित निवासरत ग्रामीण सहदेव से की मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना
क्षति पूर्ति प्रकरण तैयार करने के निर्देश
विधायक गुलाब कमरो ने वन अमले को हाथी विचरण समय हुए क्षति पर जल्द मुवावजा प्रकरण तैयार करने निर्देश दिया साथ ही वन एवं पुलिस विभाग को भी स्थिति के अनुरूप आवश्यक निर्देश दिए।
