दिल्ली / भारत से लेकर दुनिया के कई देशों में पतंग उड़ाई जाती है | वैसे तो बारिश छोड़ ऐसा कोई मौसम नहीं है, जब लोग पतंग ना उड़ाते हो | लेकिन कई बार ये शौक लोगों को महंगा पड़ जाता हैं | उन्हें इसकी कीमत जान तक गँवा कर चुकानी पड़ती है | भारत में चाइनीज मांजे ने कई इंसानों ही नहीं बल्कि पक्षियों की भी जान ली है | कई राहगीर चाइनीज मांजे से गले की नसे कटने से बेमौत मारे गए है |

अब एक ऐसी खबर ताइवान से सामने आई है जहाँ तीन साल की एक लड़की पतंग के साथ हवा में उड़ गई | इस नज़ारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया | शुरू में तो उन्हें यह कोई स्टंट नजर आया, लेकिन जब वो हकीकत से रूबरू हुए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई | बताया जा रहा है की ताइवान के समुद्रीय शहर नानलिओ में एक ग्रुप पतंगबाजी के हुनर दिखा रहा था | इस दौरान एक औरेंज रंग की विशाल लंबी पतंग को एक बच्ची ने उत्सुकतावश पकड़ लिया | देखते ही देखते तीन साल की यह बच्ची इस पतंग में अटक गई और वो हवा में उड़ गई |

मौके पर मौजूद लोगों ने जब इस बच्ची को पतंग की पूंछ में अटके हवा में उड़ते देखा तो वे इसे कोई स्टंट समझ बैठे | लेकिन जब इस नज़ारे को देखकर पतंग उड़ाने वाला शख्स घाबरा गया तब लोगों को हकीकत पता पड़ी |

यह पतंग हवा में 100 फीट तक ऊपर आसमान में उडी चली गई | इस दौरान कई लोग पतंग के नीचे दौड़ने लगे | ताकि गिरने की सूरत में बच्ची को लपक के पकड़ा जा सके | यह बच्ची पतंग में अटक कर हवा में 30 सेकंड इधर-उधर होने लगी | इस दौरान पतंग उड़ाने वाले ने धैर्यता का परिचय दिया और धीरे – धीरे पतंग को जमीन की ओर खींचने लगा | इस दौरान इस बच्ची ने भी पतंग की पूंछ थामे रही | जब तक बच्ची जमीन के करीब नहीं आ गई, लोगों की सांसे फूले रही | आखरी दौर में लोगों ने बच्ची को खींच कर नीचे उतार लिया |

ये भी पढ़े : और अब कोरोना प्यार, अस्पताल में चढ़ा प्यार का खुमार, 70 का दूल्हा और 55 की दुल्हन ने अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही रचाई शादी, परिजनों से लेकर डॉक्टरों ने सुनहरे भविष्य की दी शुभकामनाएं
जमीन पर आते ही बच्ची अपने परिजनों को देखकर ख़ुशी से झूम उठी | इस बच्ची का वजन केवल 28 पाउंड था | बच्ची का नाम लिन बताया जा रहा है | हालाँकि इस घटना में बच्ची को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है | वहीं नानलिओ के मेयर लिन चिह-चिएन ने इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार और जनता से माफी मांगी है | बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद कार्यक्रम को बंद कर दिया गया | इस घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है |
