आरपीआई नेता रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद और कपिल सिब्बल को आरपीआई ने शामिल होने का दिया न्यौता, नसीहत देते हुए बताया भाजपा- एनडीए वर्षों तक सत्ता में रहेगी

0
8

दिल्ली / आरपीआई नेता रामदास अठावले ने गुलाम नवी आजाद और कपिल सिब्बल को आरपीआई में शामिल होने का न्यौता भेजा है | उन्होंने कहा है कि आरपीआई के दरवाजे उनके लिए खुले है | अठावले ने दोनों ही नेताओं को साफ़ किया कि भाजपा – एनडीए वर्षों तक सत्ता में रहेगी | दरअसल कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र से पैदा विवाद के चलते इन दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल आलाकमान के निशाने पर है | लिहाजा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दोनों नेताओं को कांग्रेस छोड़कर आरपीआई – भाजपा में शामिल होने की नसीहत दी है।

अठावले ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार 2024 में भी सत्ता में वापसी करेगी। अठावले ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और अन्य दिग्गज कांग्रेसी नेताओं पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया है, इसलिए उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह अपना इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए।

अठावले ने कहा कि “कांग्रेस प्रमुख के पद को लेकर विवाद है। राहुल गांधी ने सिब्बल, आजाद पर भाजपा की ओर से काम करने का आरोप लगाया है। इसलिए, मैं सिब्बल और आजाद से कांग्रेस से इस्तीफा देने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कांग्रेस का विस्तार करते हुए कई साल बिताए हैं, लेकिन उन्हें बाहर निकलना चाहिए। वे भाजपा में शामिल हो जाएं।”

उन्होंने कहा कि “अगर उनका अपमान किया जा रहा है तो उन्हें कांग्रेस वैसे ही छोड़ देना चाहिए जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था, यहां तक कि सचिन पायलट ने भी ऐसा किया था, लेकिन वह समझौता कर लिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कांग्रेस को स्थापित करने वाले लोगों को दोषी ठहराना गलत है।”

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश विधान सभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस उमीदवारो की यह फर्जी सूची, सोशल मीडिया में वायरल प्रत्याशियों की इस सूची का कांग्रेस ने किया खंडन, कहा- ये सूची पूरी तरह भ्रामक और फर्जी

अठावले ने कहा कि भाजपा की अगुवाई में अभी कई वर्षों तक सत्ता में एनडीए की सरकार रहेगी। उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद जताई। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा कि “भाजपा आज जनता की पार्टी है। सभी जाति, संप्रदाय और धर्म के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह आने वाले चुनावों में जीत हासिल करती रहेगी और कांग्रेस का सफाया करेगी।” हालाँकि अठावले की इस चुटकी या कहे कि राजनैतिक प्रस्ताव का आजाद और सिब्बल ने कोई जवाब नहीं दिया है |