अब नहीं बचेंगे SSR के गुनाहगार, ड्रग पेडलर जैद गिरफ्तार, रिया – शोविक की ड्रग्स कंपनी पर कसा शिकंजा, नशे में उड़ते बॉलीवुड के जमीन में आने के आसार

0
7

मुंबई / सुशांत की मौत के रहस्यों पर से अब पर्दा हटने लगा है | धीरे – धीरे इस मामले से जुड़े अलग – अलग किरदार सामने आ रहे है | ड्रग्स मामले में नॉरकोटिक विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग पैडलकर जैद को गिरफ्तार किया है | जैद ने जांच के दौरान शौविक का नाम भी लिया है | यही नहीं उसने वरुण नामक उस शख्स का नाम लिया है जो रिया – सुशांत का करीबी था | सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और Innsaei ventures में पार्टनर वरुण माथुर को प्रवर्तन निदेशालय ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है | 

माना जा रहा है कि जैद के पकड़े जाने के बाद कई और ड्रग्स पैडलर के भी गिरफ्त में आने के आसार बढ़ गए है | जैद के पकड़े जाने के बाद अब एनसीबी जल्द शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर सकती है | सुशांत केस में एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल पर भी जांच कर रही है | एनसीबी की टीम ने एक और ड्रग्स पैडलर को मुंबई के अंधेरी इलाके से देर रात हिरासत में लिया | एनसीबी दफ्तर में पूछताछ जारी | मंगलवार को बांद्रा से पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की पूछताछ के बाद अंधेरी इलाके में रेड कर हिरासत में लिया गया | दोनों ड्रग्स पेडलर NCB की निशानदेही पर धरे गए |  

उधर SSR की तीनों बहनों से भी सीबीआई ने अपना – अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है | बताया जा रहा है कि एक बहन दिल्ली में और शेष दो मुंबई में सीबीआई को आज ही अपना बयान दर्ज करा सकती है | फ़िलहाल ड्रग्स पेडलर के पकड़ाने के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई है | कई अभिनेता और फिल्म निर्माता अपने बीच – बचाव में जुट गए है | 

ये भी पढ़े : हैरान करने वाला मामला, महिला के मुँह में घुसा 4 फीट लंबा सांप, डॉक्टर ने गर्दन के अंदर पाइप डालकर निकाला, देखे वीडियो