रायगढ़ / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के नतीजे 6 मई को घोषित कर दिए है | दो ऑफिशियल वेबसाइट में नतीजे जारी किए गए है | परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं | छत्तीसगढ़ में रायगढ़ की प्रगति सतपथी ने प्रदेश में टॉप किया है।रायगढ़ की प्रगती सतपथी ने पूरे देश में 84वां रैंक हासिल किया है | प्रगति रायगढ़ जिले स्थित ओपी जिंदल स्कूल की 10वीं की छात्रा हैं| देशभर की टॉपर लिस्ट में छत्तीसगढ़ से प्रगति का नाम ही सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के पटरापली इलाके की प्रगति ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई बोर्ड के तहत इस बार करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी | इसमें से कुल 91.1 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में पास में होने का प्रतिशत सबसे ज़्यादा त्रिवेंद्रम का रहा है। यहां 99.85% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर चेन्नई है, जहां 99% स्टूडेंट्स को सफलता मिली है, वहीं टॉप थ्री में तीसरे स्थान पर अजमेर है, जहां 95.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। इसके अलावा अन्य सात रीजन में पंचकूला के 93.72, प्रयागराज के 92.55, भुवनेश्वर के 92.32, पटना के 91.86, देहरादून के 89.04, दिल्ली के 80.97, गुवाहाटी के 74.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।