रायपुर / 1 सितंबर यानी आज से अनलॉक-4 की शुरुआत हो रही है । इसके साथ छत्तीसगढ़ में आज 1 सिंतबर से बार और क्लब को खोलने की अनुमति राज्य सरकार ने दे दी है । रेस्टोरेंट और होटल स्थित बार और क्लब को खोला जा सकेगा ।
आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक हैंड वाश, फेस मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सभी एफएल-3 होटल बार, एफएल-3 शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट बार, एफएल 3 स्टार एवं उसके ऊपर के स्तर के होटल बार को प्रारंभ किये जाने की अनुमति होगी। हालांकि इस बात का निर्देश भी दिया गया है कि इन होटल व रेस्टोरेंट बार में क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों की ही उपस्थिति हो सकेगी।
देखे आदेश की कॉपी