इंदौर / इंदौर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है| अब जिले में बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही 200 रुपए फाइन वसूला जाएगा| इस संबंध इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है| नियमों का पालन हो सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों भी निर्देश दे दिए गए हैं|
ये भी पढ़े : कोरोना से TI की मौत, रायपुर एम्स में थे एडमिट, कोरोना काल में लगातार थे सक्रिय, तीन दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, SP ने ट्वीट कर दी जानकारी
आदेश के मुताबिक अब ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो मास्क तो लगाए रहते हैं, लेकिन बात करने के दौरान मास्क निकाल देते हैं या फिर मास्क नीचे कर लेते हैं| फाइन की यह राशि लोगों से पकड़े जाने पर तुरंत ली जाएगी|
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है| शनिवार को प्रदेश में कुल 1442 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी| इससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 60,875 हो गई है | वहीं, इंदौर में शनिवार को सर्वाधिक 226 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी| इससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3383 हो गई है | जबकि इस महामारी से अकेले इंदौर में अब तक 384 लोगों की मौत हो चुकी है |