रिपोर्टर – सूरज सिन्हा
बेमेतरा / छत्तीसगढ़ में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है | प्रदेश में रोजाना हजारों की तादाद में मरीज सामने आ रहे है | इस बीच बेमेतरा से बड़ी खबर सामने आ रही है | बेमेतरा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष और अपर कलेक्टर के बाद अब बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा हुए कोरोना पाजेटिव पाए गए है | CHMO सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है | कल अपर कलेक्टर और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित 45 लोंग हुए थे कोरोना पाजेटिव | छतीसगढ़ में अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है | जबकि इस महामारी से 251 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है | लगातार बढ़ते मामलों से शासन प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है |