हुजुरबाद / तेलंगाना के हुजुरबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है | जानकारी के मुताबिक एक नानी ने अपना कर्ज उतारने के लिए महज एक महीने की नवजात को 1 लाख रुपये में बेच दिया है | मामले की जानकारी तब सामने आई जब एक शख्स ने डायल 100 पर कॉल करके पुलिस को इसकी जानकारी दी | जानकारी के मुताबिक नानी ने नवजात शिशु को अपने कर्जों को चुकाने के लिए बेच दिया था | यह घटना करीमनगर जिले के वीणावंका की है | यहाँ पद्मा और रमेश ने चार साल पहले शादी की थी और इस जोड़े को हैदराबाद में एक महीने पहले बेटी हुई थी |
हाल ही में पद्मा, अपनी मां कनकम्मा के घर आई थी | पद्मा की मां ने चार दिन पहले नवजात शिशु को पेडापल्ली जिले के एक व्यक्ति के परिवार को बेच दिया और यह सौदा 1 लाख 10 हजार रुपये में हुआ था | नवजात को लेकर कन्नकम्मा ने अपनी बेटी से झूठ बोला और दावा किया कि नवजात बच्ची घर से गायब हो गई थी | लेकिन पद्मा को अपनी मां पर शक हो गया और जब उसने पता लगाना शुरू किया तो सच्चाई सामने आ गई |
सूचना मिलने के बाद पुलिस और ICDS के अधिकारी गांव पहुंचे और जांच शुरू कर दी | जांच के दौरान पता चला कि कन्नकम्मा अपनी बेटी के प्रेम विवाह के खिलाफ थी और साथ ही वित्तीय तनाव में थी | उसने अपनी नातिन को बेचने का फैसला कर लिया था | पुलिस अब इस कृत्य में शामिल उन सभी लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में जुट गई है |