Monday, September 23, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, 1245 नए मरीज आये सामने, 6...

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, 1245 नए मरीज आये सामने, 6 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27 हज़ार के पार

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है । प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके है । प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। देर रात कोरोना के 220 नए मरीज सामने आए है । इसके साथ ही शुक्रवार को कुल 1245 मरीज मिले है, जबकि 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है। इस महामारी से 502 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है।

देर रात मिले नए 220 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 105, रायगढ़ से 47, कांकेर से 24, जांजगीर-चांपा से 17, कोरबा से 13, बेमेतरा से 07, जशपुर से 03, दुर्ग, धमतरी, बलौदाबाजार व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल है। आज पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।

इससे पहले मिले 1025 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 343, दुर्ग से 104, सरगुजा से 62, राजनांदगांव से 61, जांजगीर-चांपा से 48, महासमुंद से 44, बिलासपुर से 43, बस्तर से 40, बलौदाबाजार से 31, मुंगेली से 28, बेमतरा से 27, रायगढ़ से 24, धमतरी व सुकमा से 19-19, नारायणपुर से 18, कोरिया से 16, बीजापुर से 15, बालोद से 14, कबीरधाम व कांकेर से 12-12, सूरजपुर व जशपुर से 09-09, गरियाबंद से 07, कोरबा व बलरामपुर से 06-06, कोण्डागांव से 05, दंतेवाड़ा से 02, अन्य राज्य से 01 मरीज शामिल है ।सभी मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।

इसके साथ ही राज्य में अब तक 27 हजार 233 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 15 हजार 109 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। अभी 11 हजार 873 मरीज एक्टिव है। प्रदेश में अब तक 251 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img