दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आये युवक की पानी में डूबने से हुई मौत |

0
7

रायपुर / राजधानी रायपुर के ब्लू वॉटर में दोस्तों के साथ ​पिकनिक मनाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक का नाम 16 वर्षीय मोहन बाघ उर्फ मोनू है , जिसके मौत की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना रायपुर एयरपोर्ट के करीब ब्लू वाटर तालाब की है। सूचना मिलते ही मौके पर माना पुलिस और SDRF की टीम पहुंची ,औऱ शव को पानी से निकाला गया।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर सेक्टर 2 के पीछे गांधीनगर में रहने वाला मृतक मोहन अपने दोस्तों के साथ अटल नगर एयरपोर्ट के पास ब्लू वॉटर (खदान) पर रविवार सुबह पिकनिक मनाने पहुंचा था। पिकनिक मनाने के दौरान मोहन दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए पानी में उतरा। तभी अचानक मोहन गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई।