मुंबई / SSR की मौत को लेकर सीबीआई ने आठवें दिन संदेही नंबर -1 रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू कर दी है | DRDO गेस्ट हाउस में रिया के साथ उसका भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज और सिद्धार्थ पठानी को भी बुलाया गया है | जानकारी के मुताबिक अपने भाई शौविक के साथ रिया एक फुली पैक्ड गाड़ी में DRDO गेस्ट हाउस पहुंची |
नार्कोटिक्स विंग और ईडी रिया और उसके साथियों के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज कर चुकी है | लेकिन सीबीआई SSR की मौत को लेकर ठोस सबूत हासिल होने के बाद ही संदेही गिरोह के गिरेबान पर हाथ डालेगी | एक हफ्ते तक अलग – अलग संदेहियों से पूछताछ के बाद आठवें दिन रिया को बुलाया गया है | इससे साफ़ है कि सीबीआई फूंक – फूंक कर अपने कदम आगे बढ़ा रही है |
SSR मामले में आर्थिक लेन देन और ड्रग्स कनेक्शन पाए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच में तेजी लाई है | दोनों ही एजेंसियों से सीबीआई लगातार संपर्क में है | बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रिया से पूछताछ में इतना अधिक वक़्त इसलिए लिया क्योंकि पहले वो उसके साथियों की गतिविधियों का आंकलन कर रही थी |
सीबीआई टीम ने कल रिया के भाई शौविक से 14 घंटे पूछताछ की थी | सीबीआई ने कहा था कि रिया को बिना लीगल टीम के लिए पूछताछ के लिए आना है | बताया जा रहा है कि रिया की गिरफ्तारी को लेकर भी सीबीआई जल्दबाजी में नहीं है |
सीबीआई लगातार सुशांत के करीबी लोगों तक पहुंच रही है | इसे लेकर मुंबई में जबरदस्त हलचल है | ईडी के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच से बॉलीवुड में हड़कंप है | सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच में शामिल होने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती जब डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंची तो वहां मीडिया का भारी जमावड़ा लगा था | गेस्ट हाउस में पहले से ही सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और सैमुअल मिरांडा मौजूद थे | फ़िलहाल देखना होगा कि रिया की DRDO से रिहाई कब होती है |