भोपाल में रविवार को छत्तीसगढ़िया मिलन समारोह ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव प्रत्याशी दिग्वजिय सिंह के पक्ष में तैयार करेंगे मौहोल |

0
16

छ्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और ओडिशा के कांग्रेस के सह प्रभारी टीएस सिंहदेव रविवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीव कांग्रेस प्रत्याशी दिग्वजिय सिंह का प्रचार करेंगे | कार्यक्रम का नाम छत्तीसगढ़िया मिलन समारोह है, लेकिन इसका मकसद कांग्रेस पक्ष में भोपाल में मौजूद बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के लोगों को एकजुट कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना है । दिग्विजय सिंह को इन दोनों नेताओं का राजनीतिक गुरु माना जाता है |  छत्तीसगढ़िया मिलन समारोह शाम चार बजे से अवधपुरी जंबुरी मैदान में होगा | कार्यक्रम की मेजबानी अरुणेश्वर सिंहदेव करेंगे , अरुणेश्वर टीएस सिंहदेव के भाई हैं । भूपेश बघेल बघेल यूपी से सीधे कल भोपाल पहुंचेंगे, वहीं टीएस सिंहदेव ओडिशा के चुनाव के बाद से भोपाल में डटे हुए हैं | छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता अब भोपाल में डेरा डालेंगे |  दिग्विजय सिंह का प्रचार विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और सत्यनारायण शर्मा भी करेंगे  |