नई दिल्ली / भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक सितंबर से अनलॉक-4 की शुरुआत होने जा रही है | ऐसे में छात्रों और अभिभावकों की नजर स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर सरकार के फैसले पर टिकी है | हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइंस में स्वास्थ्य मंत्रालय को साफ कर दिया है कि सरकार की ओर से स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं | लिहाजा इसके मतलब भी ढूंढे जा रहे है | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अनलॉक को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस में स्कूल और कॉलेज के खोलने से संबंधित कोई निर्देश नहीं हैं | ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि फ़िलहाल स्कूल कालेज बंद रहेंगे |
राजेश भूषण ने कहा कि देश में जो भी गतिविधियां खोली जा रही हैं उसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एसओपी जारी करती है | जब भी स्कूल और कॉलेज को खोलने का निर्णय होगा तो वो एसओपी प्रभाव में आएगा और उसको लागू किया जाना होगा | उन्होंने बताया कि अब तक देश में ‘3 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके’ है | देश में कोरोना की स्थिति को लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है | इसमें बताया गया कि देश में अब तक 3 करोड़ 60 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं | स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव केस से तीन गुना ज्यादा है| उन्होंने बताया कि देश में लैब की संख्या में भी इजाफा हुआ है| इसमें प्राइवेट और सरकारी लैब दोनों हैं | जिसके कारण टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है |
ये भी पढ़े : दिनदहाड़े महिला पंचायत सचिव की हत्या , बेडरूम में पड़ा मिला शव, कातिल ने मुंह दबाकर की हत्या , करीबी शख्स के वारदात को अंजाम देने की आशंका , जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि कुल मामलों के 22.2 प्रतिशत केस ऐक्टिव हैं| रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है| देश में कोरोना से मृत्युदर 1.58 प्रतिशत है जो कि दुनिया में सबसे कम में शामिल है| उनके मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 6,400 की गिरावट दर्ज हुई है| ये पहली बार हुआ है |प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद आईसीएमआर के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. बलराम भार्गव ने वैक्सीन के निर्माण को लेकर बताया कि भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है| सीरम इंस्टीट्यट की वैक्सीन का 2 (बी) फेज और 3 फेज टेस्ट चल रहा है| भारत बायोटेक और जेडस कैडिला की वैक्सीन ने 1 फेज का टेस्ट पूरा कर लिया है |