सुकमा जिला के एर्राबोर में निजी कंपनी के मोबाइल टावर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, बीती रात आगजनी की घटना को दिया अंजाम, नेशनल हाईवे से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित था मोबाइल टावर, ठप्प नेटवर्क को ठीक करने में जुटी कंपनी, देखे वीडियों

0
4

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार रात एर्राबोर ग्राम पंचायत के अंतर्गत संचालित एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया । बताया जाता है कि पुलिस को  रात 9 से 10 बजे के बीच इस आगजनी की प्रारंभिक जानकारी मिली | इस आगजनी में मोबाइल  टावर को काफी नुकसान पहुंचा है | उसका सिस्टम जलकर खाक हो गया | बताया जाता है कि स्थानीय बस्ती से दूर यह टॉवर  एन एच मार्ग पर स्थापित किया गया था | ताकि स्थानीय आबादी के अलावा नेशनल हाइवे पर  सफर करने वाले लोगों को आसानी से मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध हो सके | जानकारी के मुताबिक टॉवर में हुए नुकसान से इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क ठप्प हो गया है | हालांकि निजी कंपनी मोबाइल नेटवर्क सेवा को बहाल करने के लिए जुटी हुई है | स्थानीय लोगों ने इस घटना की तीखी निंदा की है | 

दरअसल एर्राबोर समेत आसपास के इलाकों में एक दूसरे से संपर्क और संचार  सुविधाओं के लिए यह टॉवर मील का पत्थर साबित हो रहा था | स्थानीय लोगो ने नक्सलियों से अपील की है कि वे संचार माध्यमों को नुकसान ना पहुँचाये | उधर स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके का जायजा लिया | गौरतलब है कि सुकमा समेत बस्तर के सभी जिलों में संचार सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कई ठोस कदम उठाये है |

ये भी पढ़े : कश्मकश में राहुल गांधी, तय नहीं कर पा रहे है कि ,’परिवार’ बचाया जाए या ‘पार्टी’ CWC की बैठक खत्म होने के बाद नरम दल- गरम दल के बीच बढ़ी कड़वाहट, नहीं चलेगा- न खाता न बही, जो राहुल कहें वही सही, नेता और कार्यकर्ता पार्टी के लिए हैं, परिवार के लिए नहीं? नई रणनीति बनाने में जुटे तमाम नेता

वो राज्य सरकार के साथ मिलकर नक्सल प्रभावित इलाकों में संचार सुविधाओं के विकास में जुटी है | इस  कार्य में निजी कंपनियों की मदद भी ली जा रही है | स्थानीय लोगों ने पुलिस से भी मांग की है कि वो मोबाइल टावरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए | इस मोबाइल टॉवर को हुए नुकसान के बाद एर्राबोर में स्थानीय जन जीवन भी ठप्प नजर आ रहा है | लोग ना तो आपस में संपर्क कर पा रहे है और ना ही जन उपयोगी सूचनाओं का आदान-प्रदान हो पा रहा है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में सेक्स रैकेट पर दबिश देना पुलिस को पड़ा महंगा, पकड़ी गई 8 लड़कियों में से 2 कोरोना पॉजिटिव निकलीं, बाकि 6 भी संदेह के दायरे में, फिर होगा इनका कोरोना टेस्ट लेकिन मुश्किल में पुलिस कर्मी, दबिश देने वाली पुलिस टीम और थाना स्टाफ को करना पड़ सकता है क्वारंटाइन

https://youtu.be/RyPuBIn8cRo