फानी(फोनी, फैनी )तूफान का खतरा अभी टला नहीं है । फानी तूफान का असर राज्य में देखा जा सकता है | कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है | हालांकि ये पहले के अनुरूप असरदार नहीं होगा । तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है | मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सो में फोनी (फोनी, फैनी ) तूफान का असर दिखेगा । हालांकि बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्र में चक्रवात की वजह से कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है । फानी तूफान ने छत्तीसगढ़ में भी खूब तबाही मचायी है | शाम में तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश हुई । राजधानी रायपुर में आधी के साथ जोरदार बारिश भी हुई । कहीं पेड़ उखड़ गये, तो कहीं बैनर पोस्टर हवा में उड़ गये । अच्छी बात यह है कि रायपुर में किसी प्रकार की कोई जन हानि होने की खबर नहीं आई |
बच्ची का नाम रखा फानी
चक्रवाती तूफ़ान फ़ानी (फोनी, फैनी ) ने तबाही मचाई हुई है | ओडिशा में तूफान फानी के कहर से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है | मगर इस बीच भुवनेश्वर में इस चक्रवात के बीच एक बच्ची ने जन्म लिया जिसका नाम ‘बेबी फानी’ रखा है | बच्ची कल सुबह 11 बजे रेलवे अस्पताल में पैदा हुई | बच्ची की मां रेलवे कर्मचारी है | बताया जा रहा है कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं | अधिकारियों ने बताया कि बच्ची का जन्म सुबह मंचेश्वर के एक रेलवे अस्पताल में हुआ | यह स्थान ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से मात्र पांच किलोमीटर दूर है | बच्ची के जन्म के वक्त फानी बाहर कहर बरपा रहा था, लेकिन डॉक्टरों ने शांतिपूर्वक अपना काम किया |