आपकी आवाज बता देगी आप कोविड पॉजिटिव हैं या नहीं, कोरोना टेस्ट के लिए नई तकनीक, मुंबई के बाद देश के तमाम महानगरों में उपलब्ध हो सकती है यह तकनीक

0
4

मुंबई / कोरोना के टेस्ट में तेजी लाने के लिए अभी तक रैपिड टेस्ट किट कारगर समझी जा रही थी | लेकिन अब एक नई तकनीक आ गई है | इस तकनीक के जरिए फौरन रिजल्ट मिलेगा और टेस्ट भी ज्यादा लोगों का किया जा सकेगा | दुनियाभर की सरकारें अपने नागरिकों को तेज गति से कोरोना टेस्ट करवाने में जुटी है | इस बीच भारत में एक नई आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है | इस तकनीक में किसी भी व्यक्ति की आवाज के जरिये कोरोना संक्रमण का प्रभाव सामने आ जायेगा | यह तकनीक तत्काल कोरोना पॉजिटिव-निगेटिव वाला रिजल्ट देगी |

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब कोरोना की जांच इस नई तकनीक के जरिए कराने की तैयारी की गई है | यह नई तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित है | इसका आसान भाषा में मतलब है कि अब आपकी आवाज बता देगी की आप कोरोना पॉजिटिव हैं कि नहीं। बताया जाता है कि 1 सितंबर से मुंबई में आवाज के जरिए कोरोना का टेस्ट किया जाएगा। अभी तक मुंबई में जल्द रिजल्ट के लिए रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल हो रहा था |

मुंबई महानगर पालिका के मुताबिक बीएमसी आवाज के नमूने का उपयोग करके AI- आधारित COVID-19 का पता लगाने के परीक्षण की शुरुआत करेगी। हालांकि इसके अलावा नियमित आरटी-पीसीआर परीक्षण का पालन भी होगा | बीएमसी के मुताबिक वो अपने पायलट प्रोजेक्ट के तहत अगले सप्ताह से गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में 1000 मरीजों की वाइस एनालिसिस कर उनके कोविड 19 पॉजिटिव होने का पता लगाएगी।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस तरह के वॉइस एप और टूल्स दुनियाभर में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। संदिग्ध मरीज को किसी कंप्यूटर स्क्रीन के सामने या फिर किसी सेलफोन के सामने बोलने को कहा जाएगा | इस पर वह एप इन्स्टॉल होगा। एप मरीज की आवाज का एनालिसिस करेगी। ये एप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर आधारित है। इस वॉइस सैंपल की दूसरे अन्य स्वस्थ व्यक्ति के वॉइस सैंपल से तुलना की जाएगी।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : अस्पताल के कोरोना वार्ड में वायरस के खात्मे के लिए यज्ञ-हवन , कोरोना नाशक मंत्रों के उच्चारण के साथ स्वाहा: , डॉक्टर ,नर्स और पुरोहितों ने PPE किट पहन कर किया हवन , अंधविश्वास या इलाज , छिड़ी बहस

बताया जाता है कि इस एप में हजारों वॉइस पैटर्न अपलोड किए गए हैं। वॉइस टेस्ट के जरिए मरीजों को कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट 30 सेकेंड के अंदर आ जाएगी। इसका लाभ ये है कि मरीज अगर खांसी जुकाम से भी पीड़िता है या फिर किसी तरह से उसकी आवाज खराब आ रही है तो भी एआई बेस्ड यह एप उसकी जांच कर लेगा।