कोरोना संक्रमितों का नंगा नाच , हॉलिडे मनाने बीच पर न्यूड पार्टी , मौज मस्ती के बाद होना पड़ा क्वारंटाइन , 194 में से 19 कोरोना संक्रमित , बाकि के दोबारा होंगे टेस्ट

0
4

नई दिल्ली / आमतौर पर अभी भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को सचेत किया जा रहा है | उन्हें भीड़ में जाने और उत्सव में शामिल होने को लेकर हिदायते दी जा रही है | बावजूद इसके कई लोग मूड फ्रेश करने के लिए चोरी छिपे मौज मस्ती के लिए जुट रहे है | उनका यह कदम आम लोगों के लिए भी घातक हो रहा है | जाने अंजाने में एक संक्रमित कई लोगों को संक्रमित कर रहा है | ऐसा ही हुआ एक naturist resort पर | यहां रविवार को हॉलिडे की मस्ती में लोग यहां वहां हाथ पैर मार रहे थे | कई लोग तो पानी में न्यूड तैराकी और वॉटर स्पोर्ट्स में जुटे थे | लेकिन अब यही मौज मस्ती उन्हें भारी पड़ रही है | दरअसल इस पार्टी में शामिल कई लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए है | पुलिस और प्रशासन ने जब मामले की पड़ताल की , तब पता पड़ा कि इस पार्टी में शामिल 194 में से 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए | इनकी रिपोर्ट के बाद शेष सभी लोगो को क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए है | जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा क्वारंटाइन किये लोग भी सर्दी खासी से परेशान बताये जा रहे है | इनका दोबारा टेस्ट कराया गया है | इसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है |   

DEMO PIC

स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक प्रसिद्ध न्यूडिस्ट रिसॉर्ट में कोरोनावायरस के  संक्रमण को ‘बहुत चिंताजनक’ प्रकोप की चेतावनी देते हुए उसे बंद करने के निर्देश दिए गए है | यहां मौज मस्ती के लिए पहुंचे कई व्यक्ति लगातार बीमार पड़ रहे है |  स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक रिसॉर्ट आने वालों को चेतावनी दिए जाने के बावजूद उन्होंने ना तो फेस मास्क पहने और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का पालन किया | स्वास्थ्य प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया  कि रिसॉर्ट में संक्रमण की दर करीब के इलाकों की तुलना में चार गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि  20 से 40 वर्ष के लोगों के बीच संक्रमण पाया गया है |