छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अब तक मिले 36 कोरोना मरीज देर रात तक बढ़ सकती है संख्या , कलेक्टर से लेकर एसपी कार्यालय तक पहुंचा कोरोना  

0
5

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना  

रायगढ़ /   रायगढ़ जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। रोजाना 60 से लेकर 65 मरीजों के बाद अब प्रतिदिन 70 से 75 मरीज सामने आ रहे हैं। आज दोपहर तक जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी चपेट में आ चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए है उससे लगता है कि धीरे-धीरे कोविड़ कोरोना का कहर इस कदर बढ़ेगा कि आने वाले समय में यह संख्या प्रतिदिन 100 की संख्या पार कर सकती है। आज मिले मरीजों के बाद शहर के लोगों में दहशत का माहौल है चूंकि जिस जगह से लोगों को बतौर सावधानी नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किए जाते थे वहां भी कोरोना की दस्तक होनें से आम नागरिक खुद को इसके कहर से कैसे बचाएगा यह सोचने में लगा है।  कल देर रात तक जिले में जहां कुल 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जिनमें से 53 रायगढ़ शहरी क्षेत्र से ही थे। वहीं आज सोमवार की दोपहर तक जिले में फिर से 36 नये कोरोना मरीज  मिलने से शहर सहित पूरे जिले में हडक़ंप मच गया है।  

जिले में आज एक बार फिर से  कोरोना का कहर देखने को मिला जहां शहर सहित ग्रामीण अंचलों से 36 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज कृष्णनगर से मिले हैं। ज्यादातर कोरोना मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट बताया जा रहा है। शहर के ज्यादातर इलाका तो पहले से ही कोरोना की चपेट में है अब एसपी और कलेक्टर कार्यालय भी चपेट में आ गए हैं। शहर के कृष्णा नगर जहां हॉटस्पॉट बना हुआ है। वहां सोमवार को 07 मरीज मिले हैं। वहीं कलेक्टर ऑफिस से 03, एसपी ऑफिस से 02, एसएसबीएच ऑफिस से 02, गेरवानी के पावर प्लांट से 02, छुहिपाली ट्रांसपोर्ट नगर, चक्रधरनगर, शांतिनगर लैलूंगा, जुनाडीह, गमेकेला से 01- 01 मरीज मिले हैं। वहीं, 9 लोगों की सूचना नए लिस्ट सामने आई है। जिसमें कबीर चौक से 03, गायत्री रोलिंग मिल हंडी चौक, डीपी पॉवर, पटेलपाली, भूपदेवपुर, कसेरपारा से 01-01 मरीज सामने आए हैं। शहर के एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट में कोरोना मरीज मिलने से लोगों में दहशत है। क्योंकि अब इन जगहों पर भी लोगों का आना जाना प्रतिबंधित हो जाएगा।