रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुका है। रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब हजार तक पहुंच रही है और प्रतिदिन 50 से अधिक मरीज मिलने से कोरोना संक्रमण का प्रतिशत भी तेजी से बढ़ रहा है। यहां आज रविवार को जहां चौंकाने वाले अंाकड़े सामने आये वहीं कोरोना ने जिला जेल में भी दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आकंड़ों के अनुसार जिले में कुल 63 संक्रमित आज पाये गये हैं। जिनमें सबसे ज्यादा रायगढ़ शहर के मधुवन पारा में 12 एवं सारंगढ़ के छोटे खैरा गांव में 9 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
रविवार को एक बार फिर बड़ी तादाद में कोरोना कीपाजिटिव रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें जिला जेल से 3 लोगों को संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग भी इससे अछूता नहीं रहा। सीएमएचओ कार्यालय में एक संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी प्रकार रायगढ़ शहर के मधुवन पारा में 12, रामभांठा कलेक्शन सेंटर में एक, कोतरा रोड में 4, सत्तीगुड़ी चौक एक, दरोगा पारा में 2, बैकुण्ठपुर एक, माली डिपा में एक, गौशालापारा में 2, शहर में 3 अन्य संक्रमित पाये गये हैं। दुसरी तरफ कयाघाट में 2, बैंक कालोनी में 3,इदिरा नगर एक, हण्डी चौक में एक, कसेर पारा में 2, सोनिया नगर मे ंएक, रेल्वे कालोनी में एक पाजिटिव मरीज मिले हैं। उधर कोरोना के हाट स्पाट बने सारंगढ़ के छोटे खैरा में 9 एवं सारगढ़ बीस पारा में एक, किरोड़ीमल नगर में एक, खरसिया में दो, मोनेट प्लांट में 2, खैरपाली खरसिया में 3, कछार में 3 मरीज पाजिटिव पाये गये हैं। इस तरह आज जिले में मिले कुल पाजिटिव की संख्या 63 बताई गई है। जिले के शहर से लेकर ब्लाक मुख्यालयों के बाद जिला जेल तक कोरोना वायरस पहुंच चुका है। आने वाले समय में मरीजों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी इससे इंकार नही किया जा सकता।