‘कोवीशील्ड’ की जल्द बिक्री वाली खबरों पर सीरम इंस्टीट्यूट ने लगाया विराम, कहा – परीक्षण सफल होने के बाद ही वैक्सीन बाजार में होगी उपलब्ध

0
7

दिल्ली / भारत की पहली कोविड वैक्सीन परीक्षण सफल होने के बाद ही वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी | सीरम इंस्टीट्यूट इस वैक्सीन को तैयार कर रहा है। इस वैक्सीन के 73 दिनों में बाजार में उतरने के दावे को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद एसआईआई ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि परीक्षण सफल होने के बाद ही वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि ‘कोवीशील्ड’ नाम की इस वैक्सीन को जल्द ही लोगों के लिए बाजार में उतारा जाएगा | यही नहीं सरकार राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत इस वैक्सीन को मुफ्त में नागरिकों को लगाएगी। लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी तक परीक्षण पूरे नहीं हुए हैं, इसलिए परीक्षण पूरा होने के बाद ही यह लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

एक बयान जारी कर कंपनी ने कहा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया स्पष्ट करता है कि मीडिया में ‘कोवीशील्ड’ की उपलब्धता पर वर्तमान दावे पूरी तरह से गलत हैं। वर्तमान में, सरकार ने हमें केवल वैक्सीन के निर्माण की अनुमति दी है और भविष्य में उपयोग के लिए भंडारित करने की अनुमति दी है।

कंपनी ने कहा, एक बार परीक्षण सफल साबित होने के बाद ‘कोवीशील्ड’ को बाजार में उतारा जाएगा और फिलहाल विनियामक अनुमोदन की प्रतीक्षा की जा रही है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेने का वैक्सीन के लिए तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है। जब वैक्सीन इम्युनोजेनिक और प्रभावी सिद्ध हो जाएगी, तब एसआईआई आधिकारिक रूप से इसकी उपलब्धता की पुष्टि करेगा।

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए करीब 150 से ज्यादा लोगों पर अलग-अलग फेज में ट्रायल चल रहा है। 26 लोगों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है। इसमें से भी तीन लोग क्लीनिकल ट्रायल के थर्ड फेस में पहुंच गए हैं। भारत इन ट्रायल में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है और उम्मीद है कि अगले दो माह में ट्रायल पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी साल भारत वैक्सीन देश के लोगों को उपलब्ध करा देगा।