छत्तीसगढ़ में बंदूक की गोली से नहीं बल्कि कोरोना वायरस से नक्सलियों की फूली सांसे, जंगल के भीतर संक्रमण के बढ़ते खतरे से नक्सलियों को अपनी जान जोखिम में नजर आने लगी, देखे वीडियो

0
4

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला

कांकेर / बंदूक की गोली से नहीं बल्कि कोरोना के वायरस से नक्सलियों की सांसे फूल गई है | जंगल के भीतर संक्रमण के बढ़ते खतरे से नक्सलियों को अपनी जान जोखिम में नजर आने लगी है | उन्हें भी अब कोरोना का डर सताने लगा है | नक्सलियों ने बस्तर के कई इलाकों में बैनर पोस्टर लगा कर आम ग्रामीणों से अपील की है कि वो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरते | कांकेर के कोयलीबेड़ा, मेंढकी नदी एनीकट समेत जंगल के कई इलाकों में कोरोना से बचने के बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने ग्रामीणों को आगाह किया है | रावघाट एरिया कमेटी द्वारा जारी ये बैनर पोस्टर नक्सलियों की स्थिति बयां कर रहा है |

संपूर्ण बस्तर में कोरोना संक्रमण अपनी दस्तक दे चूका है | शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में रोजाना नए संक्रमित सामने आ रहे है | ऐसे में नक्सलियों ने भी ग्रामीणों से भी दूरियां बनानी शुरू कर दी है | संक्रमण का खौफ इस कदर उनके दिलों दिमाग में समा चूका है कि वे पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवानों को अपने बैरकों में लौटने के लिए संदेशा भेज रहे है | उन्हें इस बात का डर है कि कही उनका दलम भी संक्रमण की चपेट में ना आ जाये |

ये भी पढ़े : रंगीन मिजाज डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ी ये पोर्न स्टार, अब देने होंगे 33 लाख रुपये

दरअसल सुरक्षा बलों के सैकड़ों जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है | नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है | लिहाजा नक्सलियों को भी अब इसका डर सताने लगा है | फ़िलहाल जंगल में गश्त कर रहे सुरक्षाबल के जवानो ने इन बैनर और पोस्टर को अपने कब्जे में लिया है |

https://youtu.be/eLxJxo0NId8