देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार नए मामले, 912 मरीजों की गई जान, 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित

0
5

दिल्ली / देश में एक बार फिर 70 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं | देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,239 नए मरीज सामने आए और 912 लोगों की मौत हो गई | कोरोना मामलों की ये संख्या दुनिया में पिछले दिन आए मरीजों की सबसे ज्यादा है | भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले आए थे |

ये भी पढ़े : कई राज्यों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना, इस इलाकों में बाढ़ का खतरा अधिक, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 30 लाख 44 हजार 940 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं | इनमें से 56,706 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 7 हजार हो गई और 22 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं | संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है |