चोरी के सामान को बेचने ढूंढ रहे थे ग्राहक, आ गई पुलिस , एक अपचारी बालक सहित दो लोग गिरफ्तार

0
5

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / शहर के श्याम मंदिर के पास से एलसीडी टीव्ही सहित अन्य सामानों की चोरी करने के बाद उसे बेचने की फिराक में आज ग्राहक ढूंढ रहे दो चोर को जूटमिल पुलिस ने धरदबोचा है। इसमें एक अपचारी बालक है। पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शहर में हो रही चोरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जहां पुलिस के जवान लगातार इस पर कार्य भी कर रहे हैं।

वहीं आज मुखबिर द्वारा जूटमिल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग कुछ सामान को बिक्री करने के लिए विश्वासगढ़ चर्च के करीब मिनी माता चौक के पास ग्राहक ढूंढ रहे हैं। तब जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला के द्वारा तत्काल मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। ऐसे में प्रधान आरक्षक शंभू पांडेय, बनारसी सिदार, कीर्तन यादव, प्रताप बेहरा, सत्या यादव मौके पर पहुंचे और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। 

पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया कि श्याम मंदिर के पास से उन्होंने चोरी किया था। एक ने अपना नाम वसीम अकरम पिता मोहम्मद सलीम निवासी बाजीराव पारा बताया। वहीं दूसरा अपचारी बालक है। उनके पास से दो नग एलसीडी टीवी, डिवीडी, स्टैण्ड फैन, कन्वार्टर, ड्रील मशीन मिला। जिसे जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।