Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeछापे में 1 करोड़ कैश और 3 किलो सोने - चांदी और...

छापे में 1 करोड़ कैश और 3 किलो सोने – चांदी और हीरे के गहने देख दंग रह गई CID, बड़े घोटाले का हुआ पर्दाफाश

हैदराबाद / हैदराबाद में तेलुगूदेशम पार्टी के कार्यकाल में एपीसीओ आंध्र प्रदेश स्टेट हैंडलूम वेवर्स कॉपरेटिव सोसायटी के चेयरमेन रहे गुज्जुला श्रीनिवासुलु के घर पर CID ने छापा मारा तो वह सोने की चमक देख दंग रह गई | श्रीनिवासुलु के घर से 3 किलो सोने और हीरे की ज्वेलरी के अलावा करीब एक करोड़ रुपये कैश के रूप में मिले है | सोने की भी इस समय कीमत डेढ़ करोड़ रुपये के करीब है | सीआईडी के डीएसपी सुब्बाराजू ने यह जानकारी दी | 

सीआईडी ने यह रेड तब मारी जब टीडीपी सरकार के दौरान आंध्र प्रदेश में एपीसीओ के चेयरमेन रहे गुज्जुला श्रीनिवासुलु के खिलाफ अनियमिता बरतने के आरोपों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी | FIR में आरोप लगाया गया है कि पूर्व चेयरमैन और अन्य लोगों ने नकली बुनकर सहकारी समितियों की मदद से सरकारी धन की हेराफेरी की | उन्होंने स्कूली बच्चों, पुलिस और स्वच्छता कर्मचारियों को हैंडलूम के बजाय पॉलिस्टर के कपड़े आपूर्ति किए | यह रेड कडप्पा जिले में मयदुकुरु के अलावा 10 और अन्य स्थानों पर भी की गई जो पूर्व चेयरमेन से संबंधित रही हैं | 

आरोप है कि गुज्जुला श्रीनिवासलु ने अपने कार्यकाल के दौरान हैंडलूम वीवर कॉपरेटिव सोसाइटी में जमकर धांधली की | बुनकरों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी डकार ली गई |  इसके लिए कागजों पर बुनकरों के संगठन खड़े किए गए | प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आंध्र प्रदेश में कई फर्जी बुनकरों की सोसाइटी रजिस्टर हुईं और फिर सरकारी सब्सिडी उन सोसाइटी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई |

आरोप यह भी है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने में भी धांधली हुई | बच्चों की यूनिफॉर्म के लिए हैंडलूम का कपड़ा सप्लाई किया जाना था | लेकिन हैंडलूम क्लॉथ कि जगह पॉलिएस्टर क्लॉथ खरीदा गया | कागजों में दिखाया गया कि कपड़ा बुनकारों से खरीदा गया है, लेकिन आरोप है कि मिल का सस्ता कपड़ा सप्लाई कर दिया गया |

आंध्र प्रदेश स्टेट हैंडलूम वीवर कॉपरेटिव सोसाइटी में हुई कथित धांधली की शिकायत मंगलगिरी पुलिस थाने में दर्ज की गई | घोटाले के तार आंध्र प्रदेश के कई जिलों से जुड़े होने की वजह से जांच का जिम्मा सीबीसीआईडी को सौंप दिया गया | इस मामले में सीआईडी ने छापेमारी की यह पहली बड़ी कार्रवाई की है | 

ये भी पढ़े : लिफ्ट देने के बहाने विवाहित महिला से  सात लोगों ने किया गैंगरेप, पहले फार्म हॉउस फिर होटल में की गई दरिंदगी , सभी आरोपी गिरफ्तार 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img