Saturday, September 21, 2024
HomeSportsIPL 2020: सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई को झटका, इस वजह...

IPL 2020: सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई को झटका, इस वजह से शुरुआती मैचका हिस्सा नहीं बन सकेंगे लसिथ मलिंगा, जानिए क्यों 

मुंबई  / इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत से पहले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है |टीम की गेंदबाजी में प्रमुख हथियार और  श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। और यूएई नहीं जाएंगे | मुंबई इंडियंस शुक्रवार 21 अगस्त को ही यूएई पहुंची गई है | 

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होना है, जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है।  रिपोर्ट के मुताबिक, लीग के सबसे सफल गेंदबाज मलिंगा के पिता इस वक्त बीमार हैं और मलिंगा यह वक्त  अपने पिता के साथ गुजारना चाहते हैं | जानकारी के मुताबिक,  मलिंगा  के  पिता को आने वाले दिनों में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है | ऐसे में मलिंगा अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं | 

हालांकि, टूर्नामेंट के आखिरी दौर में जब क्वालीफाइंग स्टेज के लिए मुकाबले बेहद करीबी होते हैं, तो उस वक्त मलिंगा यूएई में टीम के साथ जुड़ सकते हैं |  मलिंगा शुरुआती दिनों से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और अपने अनुभव से टीम को 4 बार चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है | 

मलिंगा की गैर हाजिरी में गेंदबाजी का सबसे बड़ा जिम्मा युवा भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर आएगा, जिन्होंने आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अपना जलवा बिखेरा हुआ है | 

 पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुमराह और मलिंगा ने अंतिम ओवरों में किफायती और कसी हुई गेंदबाजी कर टीम को रिकॉर्ड चौथी बार चैंपियन बनाया था | मलिंगा ने आखिरी ओवरों में जीत के लिए जरूरी 9 रन नहीं बनाने दिए और सिर्फ 7 रन देकर आखिरी गेंद पर विकेट लिया और मुंबई को 1 रन से जीत दिलाई | 

बता दें श्रीलंका और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मलिंगा अगले हफ्ते 37 साल के हो जाएंगे। उन्होंने इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनैशनल मैच खेला था और उन्होंने अंतिम वनडे एक साल से ज्यादा समय पहले खेला था। हाल के समय में उन्हें घुटने की कई चोटों से जूझना पड़ा और वो श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जून और जुलाई में लगाए गए शिविर में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। मलिगां आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज हैं | 2009 में हुए आईपीएल के दूसरे सीजन से ही वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और अभी तक सिर्फ 122 मैच में सबसे ज्यादा 170 विकेट ले चुके हैं |   

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img