मुंबई / लगातार अपशब्द, रेप और हत्या की धमकियों से तंग आकर पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है। जिसका मतलब अब कोई भी अनाम यूजर पूजा भट्ट की फ़ीड पर कुछ भी कमेंट नहीं लिख सकता जब तक कि एक्ट्रेस उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं कर लेती। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही पूजा और उनके पूरे परिवार की नकारात्मक टिप्पणियों और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म जगत में अंदरूनी बनाम बाहरी की बहस चल रही है और इस दौरान भट्ट परिवार को लोग जमकर निशाना बना रहे हैं।
पूजा भट्ट का विस्तृत पोस्ट:
पूजा भट्ट ने एक विस्तृत इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने अकाउंट को प्राइवेट करने को लेकर एक मैसेज लिखा- ‘इंस्टाग्राम एक ऐसी जगह बन गई है जहां लोग किसी भी तरह से गुमनाम हैं और अपनी पहुंच का दुरुपयोग करके दुर्व्यवहार, बलात्कार की धमकी देते हैं। मैं इस तरह की बात को नजरअंदाज करती थी क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि जो लोग खुद दर्द में हैं वे दूसरे को चोट पहुंचाना चाहते हैं और यह भी कि अगर आप प्यार को स्वीकार करते हैं, तो आपको आलोचना भी स्वीकार करनी चाहिए। लेकिन क्या किसी के आपके परिवार की मौत के बारे में बात करना रचनात्मक आलोचना है या फिर सिर्फ साइबर बदमाशी का प्रयास?’
पूजा भट्ट ने इस पोस्ट में ये भी बताया कि अपने अकाउंट या पोस्ट से कमेंट सेक्शन को हटाना सही नहीं क्योंकि इससे उन्हें मिलने वाले पॉजिटिव कमेंट्स भी नहीं मिल पाते| इसलिए वो अपने अकाउंट को प्राइवेट कर रही हैं| जिसका मतलब हुआ कि अब सिर्फ वो ही लोग पूजा को फॉलो कर पाएंगे जिनकी रिक्वेस्ट वो एक्सेप्ट करेंगी|
हेटर्स को दिया जवाब
अपने इस पोस्ट में हेटर्स को जवाब देते हुए पूजा ने लिखा, ‘अगर आपको मेरी दुनिया में आना है तो मुझे रिक्वेस्ट भेजिए| मुझसे बात करनी है तो गाली-गलौज बंद करो| अगर आप मेरी मौत की दुआ कर रहे हैं तो वही भगवान आपको भी देख रहा है| मैं चली जाऊंगी जब ज़िंदगी मुझे ले जाएगी| मगर जब तक ज़िंदा हूं ज़िंदगी को पूरी तरह से जिउंगी | हम सभी लोग बहुत बुरे लोग लगने लगे हैं | हम भेड़ की तरह नेगेटिविटी और हेट फैला रहे है | किसी बनाए गए ऐजेंडे को फॉलो कर रहे हैं |
ये भी पढ़े : अथिया शेट्टी कीबोल्ड तस्वीर, केएल राहुल ने कुछ ऐसा लिखा कि सोच में पड़ गए फैन्स, सोशल मीडिया पर उड़ने लगी अफेयर की खबरें
आगे वह क्या करने जा रही है, इस बारे में विस्तार से बताते हुए, पूजा भट्ट ने लिखा, ‘आप मेरी दुनिया में पहुंचना चाहते हैं। आप मेरा विश्वास करना चाहते हैं? तो दुरुपयोग को खत्म करें। मैं तब गुज़रूंगी जब जीवन मेरे लिए तय कर लेगा। हम सब का समय लगातार गुजर रहा है।’ नीचे पूजा भट्ट का इंस्टाग्राम पोस्ट और ब्लॉग पोस्ट देख सकते हैं। इससे पहले आलिया भट्ट, सोनी राजदान और उनकी बेटी आलिया भट्ट को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल और अपमानजनक घृणा संदेशों का सामना करना पड़ा था।