अथिया शेट्टी कीबोल्ड तस्वीर, केएल राहुल ने कुछ ऐसा लिखा कि सोच में पड़ गए फैन्स, सोशल मीडिया पर उड़ने लगी अफेयर की खबरें

0
9

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / भारतीय टीम के होनहार बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी की करीबी किसी से छिपी नहीं है। वे एक-दूसरे की तस्वीर पर कॉमेंट करते आसानी से पकड़े जा सकते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं | वह आए दिन अपनी फोटो या वीडियो को शेयर करती दिखाई देती हैं | हाल ही में आथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो को शेयर किया था जिसपर केएल राहुल ने कमेंट किया | केएल राहुल के कमेंट के बाद एक बार फिर दोनों के करीबी  होने को लेकर चर्किचा शुरू हो गई है |

https://www.instagram.com/p/CEEJK2QHhfW/?utm_source=ig_embed

सिनेमाजगत और क्रिकेट का गहरा नाता रहा है | इन दोनों क्षेत्रों के सितारे कई बार एक दूसरे को दिल दे चुके हैं | इसमें अजरुद्दीन और संगीता बिजलानी से लेकर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का नाम शामिल है। इन दिनों क्रिकेटर के.एल. राहुल का नाम एक बॉलीवुड हीरोइन से जोड़ा जा रहा है | ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी हैं | अक्सर दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है | वहीं एक-दूसरे की फोटो में दोनों के कॉमेंट आसानी से पकड़े जा सकते हैं | बॉलिवड ऐक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की, जिसमें वो स्विमवियर में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं |

https://www.instagram.com/p/B_HV4MshXqD/?utm_source=ig_web_copy_link

जिसपर क्रिकेटर के.एल. राहुल ने अथिया के स्विमवियर वाली फोटो पर कमेंट करते हुए लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। कमेंट में ‘Jefa’ लिखा है | वहीं दोनों के फैंस को ये समझ नहीं आ रहा है कि जेफा का मतलब क्या है | राहुल के किए हुए कमेंट पर उनके फैंस लगातार इसका मतलब पूछ रहे हैं | कई सोशल मीडिया यूजर ने जेफा का मतलब समझाते हुए कमेंट किए हैं | लोगों का मानना है कि जेफा शब्द स्पेनिश हैं और इसका मतलब बॉस होता है | आपतो बता दें, अथिया ने राहुल के जन्मदिन पर एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि दी थी कि दोनों के बीच अफेयर है |