आगरा / यूपी में आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास कर चुकी युवा महिला डॉक्टर की बेरहमी से हुई हत्या का खुलासा हो गया है | लेडी डॉक्टर की हत्या उसके ही साथी डॉक्टर ने की थी जो 7 साल से उसके साथ रिलेशन में था | डॉ. योगिता गौतम हत्याकांड में गिरफ्तार जालौन के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी का कबूलनामा सामने आया है | डॉ विवेक तिवारी ने पुलिस को बताया है कि कैसे उन्होंने डॉ योगिता गौतम की पहले गला दबाकर हत्या की | फिर कंफर्म करने के लिए चाकू से सिर पर वार किया था | इसके बाद शव ठिकाने लगाने के लिए खाली प्लॉट में फेंक दिया था |
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लेडी डॉक्टर की हत्या कर दी गई | बुधवार सुबह महिला डॉक्टर की डेडबॉडी शहर से दूर डौकी थाना क्षेत्र के बमरौली कटारा में एक खाली प्लाट में मिली थी | पुलिस ने मृतक युवती की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए तो चौंका देने वाली जानकारी सामने आई | पुलिस को पता चला है कि मरने वाली युवती कोई और नहीं बल्कि एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस पासआउट डॉक्टर योगिता गौतम है |
डॉक्टर योगिता गौतम दिल्ली की रहने वाली थी | उनके पिता और भाई भी डॉक्टर हैं | डॉक्टर योगिता गौतम मंगलवार देर रात से गायब थीं और उनका फोन स्विच ऑफ था | परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था | सुबह डॉक्टर योगिता गौतम के पिता और भाई आगरा पहुंचे | फिर उन्होंने आगरा के थाना एमएम गेट में बेटी के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया था | उन्होंने आरोप लगाया कि उरई जालौन मेडिकल कॉलेज का मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक तिवारी उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था | वह जान से मारने की धमकी दे रहा था |
जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने डौकी थाना क्षेत्र में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो डॉक्टर योगिता गौतम की मौत से जुड़े सुराग पुलिस के सामने आ गए | पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी को हिरासत में ले लिया है |
पूछताछ के दौरान आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी ने अपने कबूलनामे में बताया कि योगिता के साथ उसके 7 साल से रिलेशन थे | मंगलवार शाम को वह, योगिता से मिलने जालौन से आगरा आया था | वह जब उसकी कार में बैठी तो झगड़ा शुरू हो गया | गुस्से में आकर मैंने योगिता की गर्दन दबा दी | मुझे जब लगा कि उसकी मौत नहीं हुई है तो गाड़ी में रखे चाकू से तड़पा-तड़पाकर हत्या कर दी और बॉडी को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया था | फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है |