न्यूज़ टुडे की खबर पर भरोसे की मुहर, आईटी बिल्डर और डेवलपर्स पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी छापेमारी, IPS अधिकारी के भी तार जुड़े, इंदौर – भोपाल में रेड जारी, छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी आईटी की नजर

0
8

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल / इंदौर / रायपुर – छत्तीसगढ़ में आईटी रेड को लेकर गर्म माहौल के बीच मध्य प्रदेश में आयकर ने दबिश दी है | राजधानी भोपाल और इंदौर में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है | यहां बिल्डर और डेवलपर्स के यहां आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि बिल्डर प्रदेश के एक बड़े आईपीएस अधिकारी का रिश्तेदार है | सूत्र बता रहे है कि राज्य में चर्चित फेथ ग्रुप के सभी ठिकानों पर आयकर ने दबिश दी है | जबकि एक आईपीएस अफसर के घर पर भी गहमा गहमी है | 

भोपाल के एक बड़े बिल्डर पर काफी समय पहले से ही इनकम टैक्स विभाग की नजर थी | इसके बाद भोपाल, इंदौर और उसके आसपास के कई ठिकानों पर आईटी का छापा चल रहा है | बताया जा रहा है कि बिल्डर के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से करीबी संबंध हैं | ऐसे में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं | उधर रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी आईटी और ईडी के अफसरों की आवाजाही की खबर है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में ED और इंकम टैक्स की टीम आई और गई, 5 दिन तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में लिया जायजा, किसी बड़े तूफान के आने के संकेत

दिल्ली-NCR में IT के ताबड़तोड़ छापे के बाद हवाला कारोबारी चीनी नागरिक के तार दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चार कारोबारियों से भी जुड़े बताये जा रहे है | सूत्रों के मुताबिक हवाला रकम की एंट्री मिलने के बाद रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में आईटी के कुछ अफसरों की आवाजाही सुनिश्चित हुई है |