प्रेम प्रकाश शर्मा /
जशपुर / जशपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली थानांतर्गत टेलीफोन एक्सचेंज के सामने गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक ग्रामीण महिला यहाँ एटीएम से पैसा निकालने आयी थी ।पैसा निकलने में दिक्कत होते देख आरोपियों ने मौके का फायदा उठाते हुए उससे एटीएम ले लिए और मदद करने के बहाने एटीएम अपने हाथ मे लिया | जब आरोपियों ने खाते का मिनी स्टेटमेंट निकालकर देखा तो उसमें काफी पैसे थे फिर क्या था , आरोपियों ने पलक झपकते ही एटीएम को बदलकर महिला को दूसरा एटीएम थमा दिया ।
हालांकि राहत की बात ये थी कि महिला तुरन्त इनकी चाल समझ गयी और शोर मचाने लगी उसे शोर मचाते देख और लोग इकट्ठे हो गए और आरोपियों का पीछा करने लगे । थोड़ी ही दूर पर आरोपी धर लिए गए । इन्हें पकड़ में लेने के बाद इन्हें कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।बताया जा रहा है कि आरोपी झारखंड के गुमला और लोहरदगा के रहने वाले हैं ।इनके पास से एक हाई स्पीडर महंगी बाईक भी बरामद हुई है ।