मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल हुआ इस एयरपोर्ट का, एयरपोर्ट के भीतर फॉल सीलिंग भर- भराकर लगी गिरने, पानी से भीग गए यात्री, देखे वीडियों

0
6

वायरल डेस्क / मूसलाधार बारिश से कई राज्यों में जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है | नदियां , तालाब और नाले हर जगह लबालब पानी भरा है | कई इलाकों में तो सड़कों में तक इतना पानी भरा है कि लोग नाव चला रहे है | मूसलाधार बारिश सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पडोसी राज्य पाकिस्तान में भी हो रही है | इस्लामाबाद एयरपोर्ट का तो बुरा हाल है | एयरपोर्ट के भीतर पानी भर गया है | यात्रियों को सिर्फ खतरा पानी से नहीं , बल्कि आसमान से गिर रही फॉल सीलिंग से है | दरअसल पानी से भीगने के बाद एयरपोर्ट की फॉल सीलिंग भर-भराकर गिरने लगी है | एक यात्री ने एयरपोर्ट के भीतर के नजारे को सार्वजनिक कर दिया | देखे वायरल वीडियों..

https://youtu.be/DxD1r6cbMv4