मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, बाहरी लोगो को नहीं अब सिर्फ स्थानीय कैंडिडेट्स को मिलेगी राज्य सरकार की नौकरियां

0
10

भोपाल / मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलावर को बड़ा ऐलान किया है | उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी अब सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों को दी जाएगी | मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के संसाधन स्थानीय बच्चों के लिए हो, इसके लिए सरकार जरूरी कानून प्रावधान करने जा रही है |

इसके आलावा सीएम शिवराज ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रीगण और सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की | इस दौरान उन्होंने 15 अगस्त 2020 के अपने उद्बोधन में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं |

ये भी पढ़े : IPL 2020 को भारत में कराने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका ,19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच UAE में खेला जाना हैं IPL 

देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में ध्वजारोहण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि,‘‘मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जायेगी |” उन्होंने कहा, ‘‘जब नौकरियों के अवसरों का अभाव है, ऐसे समय में राज्य के युवाओं की चिंता करना हमारा कर्तव्य है |” चौहान ने कहा,‘‘सरकारी भर्तियों के लिये अभियान चलाया जाएगा, साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे | विद्यार्थियों को 10वीं एवं 12 वीं की अंकसूची के आधार पर नियोजित किया जाएगा |