छत्तीसगढ़ के जशपुर में 9 साल की बच्ची का अपहरण, बदमाश ने पहले दिया खिलौने का लालच फिर साईकिल में बिठाकर ले भागा, परिजनों की शिकायत के बाद बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस

0
11

जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक 9 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है | मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक शख्स इस बच्ची के पास पहुंचा और फिर उसे खिलौने का लाचल देकर अपने साथ साईकिल में बिठाकर ले भागा | घटना के वक्त बच्ची के माता पिता घर पर मौजूद नहीं थे , वे किसी काम से बाहर गए हुए थे | शाम को जब वे लोग घर लौटे तो बच्ची नदारद थी | उन्होंने आस पड़ोस में बच्ची की काफी तलाश की | जब उसका कही पता नहीं चला देर रात पत्थलगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई |

ये भी पढ़े : गृहमंत्री अमित शाह को हल्के बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद देर रात एम्स में कराया गया भर्ती, हाल में ही कोरोना से हुए थे ठीक

जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव क्षेत्र निवासी 9 साल की प्रियंका एक्का सोमवार को अपने छोटे भाई प्रकाश के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान एक साइकिल सवार पहुंचा और दोनों को खिलौने और साइकिल देने का लालच दिया। इसके बाद प्रियंका को पास के तालाब से मछली पकड़ने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। माता पिता जब घर पहुँचे तो बेटे प्रकाश ने घटना की जानकारी उन्हें दी | परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई, लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें एक साइकिल सवार के साथ इस बच्ची जाते हुए दिखाई दे रही है। फिलहाल बच्ची की तलाश जारी है |