दक्षिण बस्तर के अनेक जिलों में बाढ़ की स्थिति , राष्ट्रीय राज मार्ग 30 तीन दिनों से जाम, पुल के ऊपर से बहते पानी के बीच से डीआरजी जवान के शव को कंधों पर लेकर सीआरपीएफ जवानों ने परिवार को सौंपा

0
4

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – बितें सप्ते भर से हो रही लगातार बारिश से छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के अनेक जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । वहीं बितें तीन दिनों से राष्ट्रीय राज मार्ग तीस सुकमा जिला के कोंटा बार्डर के पास जाम है । इस बीच सुकमा जिला के इंजरम ग्राम के पास एन एच तीस में बने पुल के ऊपर से तेज बहाव से बहते पानी को पार करते हुए जिले के डीआरजी जवान की शव को अपने कंधों पर लेकर सीआरपीएफ के जवानों ने पुल पार कर परिजनों को सौंप । चारों तरफ बाढ़ के पानी के बीच यह तस्वीर निकल कर सामने आई जिसको लेकर बितें लम्बे समय से दक्षिण बस्तर सुकमा जिला में सेवा दे रहे सीआरपीएफ का हर किसी ने तारीफ़ की । दरअसल बितें लम्बे समय से बिमार सोहन ठाकुर की मृत्यु जिला हाॅस्पिटल सुकमा में इलाज के दौरान हो गई थी। जिनकें पार्थिव शरीर सुरक्षा जवान कोंटा ला रहे थे। इसी बीच बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी इंजरम में सेवा दे रहे दो सौ उन्नीसवीं बटालियन के जवानों ने परिजन तक इन परिस्थितियों में जवान के पार्थिव शरीर को पहूंचाया ।