Saturday, October 5, 2024
HomeChhatttisgarhहवा में रेखा नायर , ट्रेन में EOW | आरोपी मुकेश गुप्ता...

हवा में रेखा नायर , ट्रेन में EOW | आरोपी मुकेश गुप्ता का महिला हवलदारों से कनेक्शन |

रायपुर / आरोपी हवलदार रेखा नायर 3 मई 2019 को यात्री विमान से केरल के कोल्ल्म के लिए उड़ान भरेगी | जबकि उससे पूछताछ में जुटी EOW टीम के अफसर इसी तारीख को भारतीय रेल से कोल्ल्म पहुचेंगे | तीन दिन पहले वो अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए है |  आरोपी रेखा नायर के संदिग्ध ठिकानों में पहुंचने के लिए उन्हें पूरे तीन दिन तक का सफर तय करना पड़ा है | रेखा नायर के नाम से आरोपी मुकेश गुप्ता ने देश के कई हिस्सों  में करोडो की सम्पत्ति खरीदी है | उनमे से कुछ चल अचल संपत्ति के पता-ठिकानो में कोल्ल्म भी शामिल है | ये और बात है कि आरोपी मुकेश गुप्ता को “हवलदार” पद से नफरत है , जिसका इजहार आरोपी ने उस समय किया था, जब  वो अपने बयान दर्ज कराने के लिए EOW  मुख्यलय में पंहुचा था | ये और बात है कि “हवलदार” का पद पुलिस सिस्टम में रीढ़ की हड्डी होता है | फिर भी मुकेश गुप्ता जैसे कुख्यात आरोपी की नजर में यह पद तुच्छ श्रेणी का है | इस कुख्यात आरोपी ने “हवलदार” के पद को लेकर आपत्तिजनक बयान 25 अप्रैल 2019 को मीडिया में दिया था |  

आरोपी मुकेश गुप्ता ने ये कहा था हवलदारों को लेकर :- 

 आरोपी मुकेश गुप्ता मीडिया में यह बयान देने लगा है कि जिलों के “एसपी ” की हिम्मत नहीं होती कि वो सीधे तौर पर उससे बातचीत कर सके | ऐसे में हवलदार की क्या हिम्मत जो उससे “दस रैंक” तक  छोटा है | EOW  मुख्यालय के सामने ऐसा वक्तव्य आरोपी मुकेश गुप्ता ने उस समय दिया था जब वो अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचा था | लेकिन उसने यह नहीं बताया कि आरोपी हवलदार रेखा नायर के साथ फिर क्यों उसने अपने अतरंग संबंध स्थापित किये थे ? जबकि रेखा नायर भी पुलिस विभाग में हवलदार के पद पर तैनात है | आरोपी मुकेश गुप्ता के “हवलदारों” को लेकर किये गए इस बयान से राज्य भर के “हवलदार” खासे नाराज है और उन्हें वक्त का इंतजार है | ताकि वो उसे बता सके कि “हवालदार” से बातचीत करना और उसके समक्ष बयान दर्ज करवाना कितना महत्वपूर्ण होता है | 

यही नहीं आरोपी मुकेश गुप्ता का आपत्तिजनक बयान “पुलिस अधीक्षकों ”  तक को भी नागवार गुजरा है | इस बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक आईपीएस  अफसर ने तो यह तक कहा कि राज्य के कई “पुलिस अधीक्षक” इस कुख्यात आरोपी से बातचीत करने में खुद कतराते थे |  इसका मुख्य कारण उनका डर या खौफ नहीं बल्कि आरोपी की स्वार्थ सिद्धि वाला व्यवहार है |  दरअसल यह कुख्यात आरोपी कई गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त रहकर उन्हें भी अपने जैसे बनान चाहता है | वो अपने जैसे कई कुख्यात आरोपियों और गुनहगारों को मदद के निर्देश देता था | बदले में वो उनसे उपकृत होता था | लेकिन बदनाम होते थे “पुलिस अधीक्षक” | इस मूल कारण के चलते आरोपी मुकेश गुप्ता से कई “पुलिस अधीक्षक” बातचीत तक करना मुनासिब नहीं समझते थे | 

बहरहाल 3 मई 2019 को आरोपी रेखा नायर के केरल में स्थित ठिकानों की पड़ताल होगी | बताया जाता है कि कोल्ल्म स्थित उसके घर से EOW को पहले कई संदिग्ध दस्तावेज मिल चुके है | अभी भी उस घर में कई संदिग्ध सामान मौजूद है | बरामद  दस्तावेजों से साबित होता है कि आरोपी मुकेश गुप्ता उसके विभिन्न खातों में अवैध रूप से अर्जित की गई रकम डलवाया करता था | EOW में आरोपी रेखा नायर के प्राथिमक बयान दर्ज हो चुके है | लेकिन कई और महत्वपूर्ण मामलों में उससे पूछताछ होना बाकी है | यह भी बात सामने आई है कि अपनी पोल खुलने की डर से आरोपी मुकेश गुप्ता उससे नियमित संपर्क में है | बताया जाता है कि EOW जांच टीम को डराने धमकाने के लिए उसने पुख्ता प्रबंध किया है | उसने समानातंर रूप से अपने गुर्गों की एक टीम भी कोल्ल्म  भेजी है , ताकि EOW के कदमो पर निगाह रख सके |   

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img