रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के पास वायुसेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए सोमवार को एक युवक का रेस्क्यू किया। युवक खूंटाघाट डैम के वेस्टवियर में कूदा था, तभी अचानक तेज बहाव में आकर फंस गया था। आरएएफ की तरफ से एयरफोर्स से मदद मांगी गई थी। वायुसेना के MI 17 हेलीकॉप्टर से युवक को एयरलिफ्ट कर उफनते पानी से बाहर निकाला गया | जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय जितेंद्र कश्यप सोमवार को खूंटाघाट बांध में तेज बहाव के बीच फंस गया था | जिसे एयरफोर्स और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला |
युवक 14 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक पेड़ के सहारे तेज बहाव में फंसा रहा। पुलिस का कहना है कि रविवार शाम जितेंद्र शराब के नशे में वेस्टवियर के तेज बहाव में कूद गया था। इससे बहकर वह चट्टानों के बीच मौजूद पेड़ के सहारे अटक गया। बिलासपुर पुलिस ने ट्वीट कर सेना को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे प्रतिकूल मौसम में हमारे अनुरोध पर बचाव अभियान शुरू करने के लिए भारतीय वायु सेना को बड़ा सलामी। बिलासपुर पुलिस के लिए तालियाँ, प्रशंसा, sdrf, ntpc, secl, स्थानीय जनता जो उसे कल रात को बचाने के लिए कोशिश करते रहे, और आशा को जीवित रखा।
युवक को रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पूरी रात ठंडे पानी के बहाव में रहने के कारण जितेंद्र की हालत बिगड़ चुकी है। इसके बावजूद मौत के मुंह से निकालने के बाद उसके चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आई।