कलेक्टर के अवकाश में जाते ही , कई अधिकारी मुख्यालय से गायब | सभी को कारण बताओ नोटिस जारी |

0
21


गेंदलाल शुक्ल [Edited By : शशिकांत साहू ]

कोरबा में आचार सहिंता में कलेक्टर किरण कौशल के अवकाश में जाने की जानकारी मिलते ही जिला के अनेक अधिकारी अपना मुख्यालय छोड़ आराम फरमाने निकल गए ।  वही कुछ बाबू और कर्मचारी भी ऐसे से जो अधिकारी के ना आने पर वे भी कार्यालय नही पहुचे । यह बात जब कलेक्टर के संज्ञान में आई तो उनके निर्देश पर अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने डिप्टी कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, देवेंद्र प्रधान सहित अन्य अधिकारियों के साथ दफ्तरों का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने 6 अधिकारियों और 23 कर्मचारियों को अनुपस्थिति पर नोटिस थमाया ।


आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी एच मसीह, अंत्यावसायी अधिकारी संदीप शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी एल पैकरा,विमल तिर्की आबकारी विभाग के अधिकारी,सांख्यकी अधिकारी एम एल टैगोर,जी कौशिक, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे | इसी तरह आदिवासी विकास विभाग के मीता बनर्जी, सुखदेव आदित्य ,जनसंपर्क विभाग के राम मिलन तिवारी ,भू अभिलेख शाखा के विनोद सिंह , अक्टूबर सिंह,रोहित यादव प्रोटोकॉल के तेज राम चन्द्रा बाबू,जिला कार्याल के सागर कुमार,डी पी यादव, शुश्री आसीन, कोषालय सहित अन्य कई विभाग के बाबू और अन्य कर्मचारी भी नदारत मिले । सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है । अब देखना होगा कि इन लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर क्या कार्यवाही कलेक्टर द्वारा की जाती है ।