पत्नी को मायके जाने की जिद पड़ी महँगी, पति – पत्नी के बीच जानलेवा विवाद

0
8

बूंदी / पति -पत्नी के बीच मायके -ससुराल जाने को लेकर अक्सर नोक -झोंक के किस्से सामने आते है| ये आम किस्से साधारण विवाद तक सीमित रहे तो कोई बात नहीं, लेकिन गाहे -बगाहे मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाता है | इसी कड़ी में राजस्थान के बूंदी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है| यहाँ बार-बार मायके जाने की जिद पर पति -पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ |

मामला इतना बढ़ा की भड़के पति ने पत्नी को लाठी- डंडों से बुरी तरह पीट दिया | सिर में भयानक चोट लगने से मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई | हालाँकि पड़ोसियों के मामले की सूचना देते ही पुलिस मौके पर पहुंची | उसने गुस्साए पति को अपनी हिरासत में ले लिया है | बताया जाता है कि तीज त्यौहार के मौके पर पत्नी हफ्ते भर से मायके जाने की जिद कर रही थी | इस घटना के बाद बूंदी जिले के नयागांव में सनसनी है |

ये भी पढ़े : इस युवक ने कोरोना वारियर्स को कर दिया खुश , बनाई AC वाली PPE किट, 5-6 घंटे डॉक्टर्स रहेंगे चिल्ड एंड कूल

बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब पति ऑफिस से घर लौटा था | रोजाना की तरह तुरंत बाद ही पत्नी फिर मायके जाने की जिद को लेकर विवाद करने लगी | इस दौरान दोनों की हाथापाई भी हुई | गुस्साए नन्दकिशोर ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई है |