रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार तेजी से बढ़ रहे है | प्रदेश में शनिवार को अलग अलग जिलों से फिर 486 मामले सामने आए है | राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 15045 पहुंच गया है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 4865 हो गयी है। ताजा रिपोर्ट में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 134 पहुंच गया है। हालांकि राहत वाली बात यह रही कि 189 लोगों को शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग कोविड केयर सेंटर्स से डिस्चार्ज किया गया। अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 10046 है।
राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं । रायपुर में 217, दुर्ग में 64, बिलासपुर में 25, रायगढ़ में 43, राजनांदगांव में 16, सरगुजा में 14, कोंडागांव में 14, महासमुंद में 13 मरीज, सुकमा मेँ 9, कोरबा, जशपुर, कबीरधाम व बलौदाबाजार में 7-7, कोरिया में 6, नारायणपुर में 5, जांजगीर-चांपा से 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं।