अरविन्द यादव [Edited By: ऋतुराज वैष्णव ]
महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र में हाथियों का उत्पात रूकने का नाम नहीं ले रहा है | बुधवार सुबह 4 बजे परसाडीह में एक और किसान को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला | बौखालाए हाथियों को रोक पाने में फारेस्ट विभाग पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है | बतादें कि जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम परसाडीह में खेत की रखवाली कर रहे तीन किसानों पर हाथी ने हमला कर दिया | तीनों किसान खेत में बने मचान में सो रहे थे | गहरी नींद में होने की वजह से किसान कुछ समझ पाते हाथी ने मचान तोड़ कर तीनों किसान को नीचे गिरा दिया | जैसे-तैसे किसान राजा ध्रुव और जालन ध्रुव वहां से भाग निकले लेकिन काशीराम यादव को हाथी ने पकड़ लिया और मचान के समीप ही पटक-पटक मार डाला | वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक आर्थिक राशि 25 हजार रुपये दे दी है, साथ ही आगे की कार्यवाही में जुट गई है |

ग्रामीणों का कहना है कि सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र है.यहा से हाथियो को भगाना चाहिए साथ ही जनहानि मुआवजा राशि 10 लाख रुपये और प्रति हेक्टेयर फसल नुकसानी 25 हजार रुपये दिया जाना चाहिए | वही वन विभाग के आला अधिकारी मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने और ग्रामीणों को हाथियो से दूर रहने की अपील कर रहे है |
बतादें कि बीते चार सालों में अब तक हाथियो के हमले से 15 ग्रामीणों ने अपनी जान गवा दी है | महासमुंद जिले में अभी तक सिरपुर क्षेत्र हाथियों से प्रभावित था लेकिन बीते कुछ दिनों से हाथियों का दल अलग अलग विचरण पर है | जिससे जनहानि का खतरा और बढ़ता जा रहा है |
