‘फैनी’ तूफान को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी |

0
6


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]

रायगढ़. अगले 48 घंटों के भीतर उड़ीसा व आसपास के प्रदेश में फैनी तुफान आने के संकेत मिलने के बाद रायगढ़ व पुसौर ब्लाक सहित आसपास के इलाकों में अर्लट जारी किया गया है  |  अगले 48 घंटे तक आम लोगों को इस तुफान से बचने के लिए सावधान रहने को कहा गया है । रायगढ़ एसडीएम ने इस संबंध में बताया कि मौसम विभाग से जानकारी मिलने के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है । चूंकि रायगढ़ जिला उड़ीसा से लगा हुआ है और तुफान का असर पहले दिन जिले में देखने को मिल चुका है । इसी के लिए अगले 48 घंटों तक फैनी तुफान से आम जनों को सावधान रहने की  अपील की है । उन्होंने कहा कि मीडिया तथा अन्य संसाधनों से क्षेत्र में मुनादी करवाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है ।

गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में उमड़-घुमड़ रहा चक्रवात फेनी इस समय आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से दक्षिण पूर्व दिशा में तकरीबन 700 किलोमीटर दूर पहुंच चुका है । इस समय इसके अंदर चल रही हवाओं की रफ्तार 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच है । मौसम विभाग के मुताबिक अगले 36 घंटे में यह तूफान अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा । तब इसके अंदर हवा की रफ्तार 165 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो जाएगी । यह स्थिति एक मई तक बनेगी । एक मई की शाम से चक्रवाती तूफान फेनी बंगाल की खाड़ी में अपनी दिशा बदलना शुरू कर देगा और यह ओडिशा के तटवर्ती इलाकों की तरफ रुख कर लेगा।